तेज रफ़्तार कर जा भिड़ी डिवाइडर से कार... ब्रिज से निचे जा गिरा युवक मौके पर हुई मौत...

तेज रफ़्तार कर जा भिड़ी डिवाइडर से कार... ब्रिज से निचे जा गिरा युवक मौके पर हुई मौत...

Avinash


@भिलाई

रविवार रात ओवरब्रिज की डिवाइडर में कार टकराने के बाद ब्रिज से नीचे गिरकर शहर के एक युवक की मौत हो गई। वहीं कार सवार अन्य तीन युवकों को मामूली चोट आई है। कार में 4 युवक एनएच-6 चिचोला गए थे, जो रात तकरीबन 3 बजे डोंगरगढ़ लौट रहे थे। तभी ओवरब्रिज में कार अनियंत्रित हो गई और सीधे डिवाइडर से जा टकराई।

इसके बाद कार का एयर बैग खुल गया, लेकिन गाड़ी चला रहे बुधवारी पारा निवासी 24 वर्षीय फिलिप जोसफ कार का दरवाजा खुलने से बाहर आ गया और सीधे ब्रिज से नीचे गिर गया।
ब्रिज के नीचे सड़क किनारे साइन बोर्ड लगा है। वह ब्रिज से सीधे साइन बोर्ड पर गिरा और बुरी तरह घायल हो गया।

उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। टीआई अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि डिवाइडर से टकराने के बाद युवक ब्रिज से सीधे नीचे गिरा और सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड में घायल होकर उसकी मौत हो गई। कार में सवार अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।



डोंगरगढ़. डिवाइडर से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार।

To Top