सरगुजा में बारिश के बाद कुंवरपुर बांध बना आकर्षण का केंद्र...

सरगुजा में बारिश के बाद कुंवरपुर बांध बना आकर्षण का केंद्र...

@सत्यम साहू (लखनपुर)•

लखनपुर विकासखंड अंतर्गत एक मात्र सिंचाई परियोजना के रूप में विद्यमान कुंवरपुर बांध इन दिनों पानी से लबालब रहने से पर्यटकों को काफी लुभा रहा है जहाँ आसपास के लोग बड़ी मात्रा में बांध पहुच रहे है।लगातार हो रही बारिश के बाद अब कुंवरपुर बांध में जल का स्तर काफी बढ़ चुका है जिसके बाद अब यहां के प्राकृतिक नजारे लोगो को अपनी तरफ़ आकर्षित कर रहा है।इन दिनों यह स्थान पर्यटको से गुलजार नजर आ रहा है जहां स्थानीय लखनपुर सहित आसपास के लोग यहां देखे जा सकते हैं।गौरतलब है कि कुँवरपुर बांध लखनपुर के अंतर्गत काफी पुरानी सिंचाई परियोजना के रूप में देखी जाती है तथा इसे इस छेत्र में किसानों के लिए वरदान के रूप में भी  जाना जाता है।चारो तरफ प्राकृतिक नजारों से परिपूर्ण ये जगह लखनपुर को एक अलग पहचान देता है बावजूद इसके एक सच्चाई यह भी है कि इसके उत्थान को लेकर अभी काफी प्रयास किये जाने बाकी है ताकि इस जगह की सुंदरता को चार चांद लग सके। क्षेत्रवासियों ने लगातार इस जगह को बेहतर से बेहतर बनाये जाने शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया है।

To Top