@धीरज सिंह•
आज सरगुजा संभाग के कुछ ठेकेदारों के द्वारा प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग रायपुर को पत्र लिख कर कार्यालय लोक निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज के द्वारा 16 सितंबर को विभिन्न कार्यों के लिए निविदाएं आमंत्रित किया गया था जिसमे निविदा भरने कि अंतिम तिथि 21 सितंबर था लेकिन 16 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक रामानुजगंज कार्यालय में अभियंता एवं समस्त बाबु अनुपस्थित रहे जिसके कारण कई ठेकेदारों के द्वारा निविदा नहीं भरी जा सकी जबकी अनेक ठेकेदारों के द्वारा निविदाओं को भरने के लिए रूचि लिया गया था।
ठेकेदारों के एक समूह ने माननीय राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम जी को भी पत्र लिखकर निविदा को निरस्त कर नये तिथि के साथ पुनः निविदा आमंत्रित करने का आवेदन किया गया है जिसमें माननिय श्री रामविचार नेताम जी ने लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रधज साहु को पत्र लिखकर बोले है कि निविदा निरस्त कर नये तिथि के साथ पुनः निविदा आमंत्रित किया जाए!!!