सरगुजा में शराब दुकान के आसपास फैली गंदगी व असामाजिक तत्वों से हो रही परेशानी को ले कर युवा जनता कांग्रेस जोगी ने महापौर को सौंपा ज्ञापन...

सरगुजा में शराब दुकान के आसपास फैली गंदगी व असामाजिक तत्वों से हो रही परेशानी को ले कर युवा जनता कांग्रेस जोगी ने महापौर को सौंपा ज्ञापन...


|ब्यूरो•सरगुजा|✍️शशी रंजन सिंह|
आज दिनांक सितम्बर गुरुवार को युवा जनता कांग्रेस जोगी के प्रतिनिधि मंडल ने शराब दुकान के आसपास फैली गंदगी व असामाजिक तत्वों से होने वाली परेशानी के सम्बंध में आयुक्त महोदय के नाम महापौर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया!

जिसमे उल्लिखित था कि:

एक ओर जहाँ स्वक्षता में अम्बिकापुर पूरे देश मे अपना परचम लहरा रहा है तो वही दूसरी ओर हम देखें तो शहर के कई ऐसे इलाके हैं जहाँ आज भी गन्दगी व कचरे से भरा पड़ा है , जिसके कारण आसपास के इलाकों में बदबू व गन्दगी फैली रहती है । विशेषकर यह स्थिति शहर के सभी शराब दुकान के आसपास में बनी हुई है जहाँ उचित व्यवस्था और ध्यान न देने की वजह से वहां का पूरा इलाका कचरे से भरा पड़ा है!


इस विषय को ध्यान में रखते हुए युवा जनता कांग्रेस जोगी निनमलिखित मांग करता है -

1) शराब दुकानों के आसपास के पूरे इलाके की नियमतः साफ सफाई की जाए जिससे शराबियों द्वारा इस्तेमाल किये शराब व पानी के बोतल, प्लास्टिक, पैकेट, डिस्पोजल आदि आसपास के इलाक में वे सड़क किनारे न फैला रहे और हम स्वक्ष अम्बिकापुर के सपने को ऊपरी तौर पर नही अंदरूनी तौर पर भी पूरा कर सकें!

2) अधिकतर यह देखा जाता है कि शराब दुकान के आसपास बस्तियां हैं जहाँ पर शराब दुकानों से शराब खरीद कर शराबियों द्वारा वही आसपास ही बैठ कर सेवन किया जाता है जिसके कारण आसपास रहने वाले लोगों लो किसी काम से बाहर निकलने से भी डर का माहौल बना रहता है अतः आपसे निवेदन है कि सभी शराब दुकानों के आसपास के इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था सही तरीके से कर के इस समस्या का निराकरण किया जाए!

3) विशेषकर गंगापुर(नए बस स्टैंड) के पास वाले शराब दुकान के बगल में ही रोजगार कार्यालय स्थित है , जहाँ आए दिन छात्र व छात्राएँ रोजगार पंजीयन सम्बंधित विभिन्न कार्यों से वहाँ आना जाना करते है इन सभी छात्रों को शराब दुकान के आगे से हो कर जाना पड़ता है जहाँ शराबी शराब हेतु लाइन लगा कर व पी कर भी खड़े होते है, इसे ले कर पहले भी कई बार रोजगार कार्यालय या शराब दुकान को वहाँ से हटाने की मांग की जा चुकी है पर पता नही शासन प्रशासन किस अप्रिय घटना का इंतज़ार कर रहा है जिसके पश्चात वह यह निर्णय लेगा , युवा जनता कांग्रेस यह मांग करती है कि या तो रोजगार कार्यालय को या शराब दुकान को वहाँ से हटाया जाए या तो रोजगार कार्यालय जाने हेतु किसी अन्य रास्ते की व्यवस्था की जाए । जिससे छात्र छात्रओं को शराब दुकान के सामने से हो कर न जाना पड़े व साथ ही रोजगार कार्यालय व शराब दुकान के मध्य दीवाल का निर्माण किया जाए!


अतः युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ स्वक्षता ,व सुरक्षा के इन सभी माँगों को जल्द पूरा करने का निवेदन करती है , व मांग पूरी न होने पर आगे व्यवस्थित आंदोलन व प्रदर्शन की चेतावनी देती है जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी निगम प्रशासन की होगी ।

ज्ञापन प्राप्त करने के तत्काल पश्चात महापौर महोदय ने सफाई विभाग प्रमुख को बुला कर कहा कि शराब दुकान के आसपास कड़ाई से साफ सफाई का ध्यान दे व नियमित सफाई करवाए साथ ही शराब दुकान वालो को भी वहां आसपास बैठा के न पीने की जिम्मेदारी सौपे , व साथ ही जल्द योजना बना कर गंगापुर शराब दुकान को वहां से स्थानांतरित कर के अन्य किसी जगह पर शिफ्ट करने का आश्वाशन दिया है!

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यरूप से आलोक शुक्ला, उपेंद्र पाण्डेय, एजाज कुरैसी, प्रिंस कुरैसी, रचित मिश्रा , संध्या जी, विजय उपाध्याय, अंकित कश्यप, रितिक ठाकुर, लेवन्त गुप्ता, रणवीर सिंह, हर्ष गुप्ता, गुरप्रीत सिंह, राजेश पाठक, अतुक गुप्ता, साजिद अली,  मो.एजाज सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे!!!
To Top