|ब्यूरो•बालोद|✍️पीयूष साहू|
आज कोरोना महामारी शहरों से लेकर गांव गांव मे अपना कहर बरपा रही ।स्कूल महीनों से बंद पडे है, बच्चों का पढाई लिखाई भी ठप्प पडा है!
शिक्षकों द्वारा आनलाइन कक्षा का संचालन किया जा रहा है लेकिन इसमें भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड रहा है । इसी बीच शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की व्याख्याता सुश्री एनुका शार्वां द्वारा विद्यार्थियों के गांव मे जाकर मोहल्ला क्लास लिया जा रहा है और बच्चों की समस्याओं को दूर करते हुए पढाई से जोडने का प्रयास किया जा रहा है और इसी तरह मिस्डकॉल गुरुजी के अंतर्गत बच्चों की समस्याओं को दूर किया जा रहा है!
ग्राम पंचायत अंडी मे सुश्री शार्वां जी द्वारा मोहल्ला क्लास लिया जा रहा है जिसको पालकों और ग्रामवासियों द्वारा काफी सराहना किया जा रहा है और उनको आज पालकों और ग्रामवासियों द्वारा पंचायत भवन मे सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विपरीत परिस्थितियों मे उनके प्रयास को अनुकरणीय बताया!
सरपंच श्रीमती हिरई बाई ठाकुर, उपसरपंच दीपक अटल, पंचगन रिवेंद्र मसिया, रामनुज गोरे, रेमन सिंह अटल,दुलार सिह अटल,गुलाब सिंह रावटे,हलेंद्र साहू,सचिव रिखी राम भुआर्य ,रोजगार सहायक रूपदास साहू एवं समस्त पंचगण एवं ग्रामवासी अंडी द्वारा सुश्री शार्वां जी के कार्योँ की भूरि भूरि प्रशंसा किया हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया उक्त जानकारी पंच डाक्टर रेमन सिंह अटल ने दिया!