|ब्यूरो•उदयपुर (सरगुजा)|
सरगुजा संभाग के विकासखंड उदयपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुलचुहि में एक 18 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक का सेवन कर लिया, परिजनों को इस बात का पता चलने पर अपनी निजी वाहन की व्यवस्था कर तत्काल ही उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर लाया गया, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवती का उपचार जारी है!!!