@रायपुर•
जिले में एक युवक को बुरी तरह से पीटा गया। मामला लड़की की फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने का है। युवती के रिश्तेदारों को यह बात पसंद नहीं आई। मौका पाकर उन्होंने युवक को घेरा और पीट दिया। घायल अवस्था में युवक थाने की ओर भागा और पुलिस को सारी बात बताई। मार खाने वाले युवक ने थाने में तीन लोगों के शिकायत की है। अभनपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायत तूता गांव के रहने वाले युवक धर्मा यादव ने इस मामले में केस दर्ज करवाया है। धर्मा ने बताया कि वो तूता गांव में रहता है, अपने दोस्त दिनेश पटेल, सागर पाल, अरूण भारती के साथ राज्योत्सव मैदान के पास खेलने गया था। यहां उसके गांव की एक युवती का मामा चुम्मन मारकंडे अपने साथियों टिंगू मारकंडे और राजा मारकंडे के साथ पहुंचा। तीनों धर्मा से फेसबुक पर फोटो पोस्ट करने की बात पर विवाद किया और पीट दिया!