छात्र संगठन जोगी ने अम्बिकापुर के पुष्पेंद्र कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की मान्यता जांच और वर्तमान प्रवेश शुल्क वापसी को लेकर सौंपा ज्ञापन...

छात्र संगठन जोगी ने अम्बिकापुर के पुष्पेंद्र कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की मान्यता जांच और वर्तमान प्रवेश शुल्क वापसी को लेकर सौंपा ज्ञापन...


@शशी रंजन सिंह (अम्बिकापुर)

छात्र संगठन जोगी के सरगुजा जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के नेतृत्व में तथा जिलाध्यक्ष सुरजपुर कुन्दन विश्वकर्मा के उपस्थिति में जिलाधिश सरगुजा को ज्ञापन दिया गया है। छत्तीसगढ़ नर्सेज रजिस्ट्रेशन कौंसिल रायपुर द्वारा 2019 में  पत्र क्रमांक/ रजि० नर्सिंग का०/2019/1968 रायपुर दिनांक 26/11/2019 पुष्पेन्द्र कॉलेज ऑफ नर्सिंग अम्बिकापुर की मान्यता/ अनुमति निरस्त की जा चुकी है। 


संगठन ने बताया कि प्रबंधन द्वारा छात्र छात्राओं और अभिवावकों को गुमराह कर प्रवेश लिया जा रहा है:

छात्र संगठन द्वारा दस्तावेज दिखाने  की मांग पर मौखिक रूप से माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला दिया पर उसे सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं कर सके है। एडमिशन के संबंध में सवाल पूछने पर संचालक ने कहा कि तीन तीन बिल्डिंग संस्था यूँ ही नही चल रही है अनुमति कि सेटिंग हो गई है। आप लोग निश्चिन्त रहे। संचालक श्री दिवाकर शुक्ला ने उक्त संदर्भित पत्र के बाद का आदेश दिखाने से बिलकुल इनकार कर दिया और सिर्फ सरकारी अधिकारियों को ही दिखाने की बात कही है। तथा चरित्रहनन का उल्टा आरोप छात्र संगठन पर मढ़ रहे हैं।  


सुरजपुर जिलाध्यक्ष के अनुसार मेडिकल शिक्षा के नाम पर घोटाला स्वास्थ्य मंत्री जी के गढ़ में किया जा रहा है। जो कि पूर्ण रूप से निंदनीय है। उक्त संस्था से इस सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों की फीस वापस करते हुए। उक्त संस्थान के मान्यता के दस्तावेजों की जांच करते हुए कठोर कार्यवाही की जावे। तथा जांच होने तक उक्त संस्थान में प्रवेश बैंन करना चाहिए।


फीस वापसी, मान्यता संबंधी जांच न  हो पाने की स्थिति में छात्र संगठन जोगी घड़ी चौक अम्बिकापुर में प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी!!!

To Top