@धीरज सिंह•
महान 2 खदान मे पुरे 1 कि मी तक रोड मे गाड़ीयां लगा कर जाम स्थिती उत्पन्न की जा रही है।पुरे गांव वाले परेसान है।लोगो को अपने घर से आने जाने के लिए 1 से डेढ़ कि मी पैदल चल के जाना पढ़ रहा है अगर इस बिच किसी एमरजेंसी ना तो एम्बुलेंस गांव के घरो मे पहुंच सकती है और ना ही फायर ब्रिगेड।और ना ही यहा कोई व्यवस्था है कोई भी अपने कार्य को लेकर सजग नही है।जब हमारे प्रतिनीधी मौजुद एसईसीएल के गार्ड इन्चार्ज से बात करने की कोशीश की तो उन्होने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया की हम क्या कर सकते है।और मुह छुपाते नजर आए और ना ही खदान मे सोसल डिस्टेंसींग का किसी भी तरह का पालन किया जा रहा है।
पुरे कोल ट्रांसर्पोटरों और डिओ होल्डरो की मनमानी चल रही है।एसईसीएल प्रबंधक मुखर्दशक बने हुए हैं।ना ही कोई भी एसीसीएल के जवाबदेही अधीकारीयों का अता पता है।सभी नदारत है।किसी भी अप्रीय घटना होने पर तत्काल कोई भी मदद नही पहुंच सकती, 1 घंटे से जाम की स्थिती बनी हुई है!!!