@कोरिया•
कल कलेक्टर कोरिया श्री एस एन राठौर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जहां जिले में लॉकडाउन की आवश्यकता पर विचार किया गया। इस बैठक में एसपी श्री चंद्रमोहन सिंह, सीईओ जिला पंचायत, सीएमएचओ, एसडीएम बैकुंठपुर एवं नगर पालिक निगम चिरमिरी की आयुक्त शामिल हुए। बैठक में जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पांच दिवसीय लॉकडाउन पर सहमति दी गयी। जिसके फलस्वरूप दिनांक 23.09.2020 से दिनांक 27.09.2020 रात्रि 12 बजे तक जिले के नगरीय क्षेत्र नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर, ग्राम पंचायत क्षेत्र रामपुर, तलवापारा, ओड़गी, भाड़ी, सहित जिले समस्त अन्य नगरीय निकायों, सभी विकासखण्ड मुख्यालय के साथ ग्राम पंचायत पटना, केल्हारी, पंडोपारा, पोड़ी बचरा, नागपुर, रामगढ़, कटगोड़ी, कोटाडोल तथा कटकोना अंतर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र को सम्पूर्ण कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है!
आवश्यक सेवाओं में छूट एवं प्रतिबंध के लिए आदेश देखें: