सूरजपुर के इस इलाके में गैस गोदाम से हो सकता है बड़ा हादसा... कलेक्टर को पत्र लिख दी जानकारी...

सूरजपुर के इस इलाके में गैस गोदाम से हो सकता है बड़ा हादसा... कलेक्टर को पत्र लिख दी जानकारी...


|ब्यूरो•सरगुजा|✍️राजीव साहू|
सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में प्रेम नगर अंतर्गत रिहायशी बस्ती से गैस गोदाम हटाने को लेकर नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने कलेक्टर को पत्र लिखा है, इलाके में गैस गोदाम रखे जाने पर ग्रामीणों ने भी नाराजगी जाहिर की है नगर पंचायत उपाध्यक्ष आलोक साहू ने कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया है कि नगर के वार्ड क्रमांक 10 में जिस जगह पर इंडियन गैस का गोदाम बनाया गया है वहां के 50 मीटर की परिधि में स्कूल, अस्पताल, आश्रम सहित रिहायशी बस्ती है जहां कभी भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है साथ ही में यहां रखना उचित व नियमों के विरुद्ध भी है, उन्होंने जिला कलेक्टर से तत्काल उक्त गोदाम को हटाने की मांग की है!!!
To Top