|ब्यूरो•कोरिया|
पटना व सूरजपुर पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पकड़ा एक पिकअप अवैध कोयला जानकारी के अनुसार बीते दिनों सूरजपुर पुलिस व पटना पुलिस द्वारा एक पिकअप को कोयले से भरा हुआ पकड़ा है पटना पुलिस को सूचना मिली कि फॉरेस्ट नाका रोड के पास सूरजपुर जिला भंवराही की ओर से एक कोयले से लदी पिकअप तेजी से आ रही है जिसका पीछा सूरजपुर जिले की पुलिस कर रही थी, तत्काल मौके पर पटना थाना प्रभारी के द्वारा अपनी टीम भेज कर कोयले की तस्करी कर रहे अवैध पिकअप को पकड़ा गया! अवैध तस्करी में शामिल वाहन का नंबर सीजी 29ए 3323 बताया जा रहा है, ड्राइवर द्वारा वाहन को तेजी से चलाया जा रहा था किंतु इस बरसात में हुए कीचड़ में वाहन फंस जाने के कारण वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया!
रात होने का फायदा उठाकर वाहन में सवार चालक फरार होने में कामयाब हो गया, पुलिस ने पिकअप व उसमें लदा अवैध कोयला पटना थाना में जप्त कर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है!!!