सरगुजा में पीएम आवास के पैसे मिलना दूभर... हितग्राही सैकड़ों बार लगा चुके हैं चक्कर...

सरगुजा में पीएम आवास के पैसे मिलना दूभर... हितग्राही सैकड़ों बार लगा चुके हैं चक्कर...



|ब्यूरो•लखनपुर|

पीएम आवास मृतक के हितग्राही के उत्तराधिकारी 3 वर्षों से पैसा निकालने के लिए दर-दर भटक रहे हैं फिर भी उनका पैसा अब तक नहीं निकल पाया जनपद पंचायत लखनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कराई एवं लिपुंगी के 5 हितग्राही वर्ष 2017 में पीएम आवास के तहत आवास निर्माण हेतु सूचित किया गया था जिनका बीच में ही मौत हो गया जिस कारण उनका मकान अभी भी अधूरा है जबकि शासन का नियम है कि निर्माण के बीच में किसी हितग्राही का मौत हो जाने के उपरांत उसके उत्तराधिकारी को खाता खुलवा कर बैंक से भुगतान कराया जाएगा ग्राम पंचायत कराई के भाग मनिया का मौत 2 वर्ष पूर्व हो चुका है इसके उत्तराधिकारी मृतिका के पुत्री संगीता यादव अधूरे निर्माण को पूरा कराने के लिए जनपद पंचायत सेंट्रल बैंक वर्तमान लोगों का चक्कर सैकड़ों बार कर चुकी है कि उनके मित्र माता का सुकृत आवास निर्माण का राशि इनके खाते में ट्रांसफर किया जाए लेकिन अब तक नहीं हो पाया किसी तरह लिपुंगी के ही रूप साए का मृत्यु हो चुका है इनके भी उत्तराधिकारी बुधनी बाई भी इसी तरह परेशान है,भगवा राम कभी निधन हो गया है इनका भी परिवार नाम ट्रांसफर के लिए दर-दर भटक रहा है इन सभी लोगों का मकान पिछले 3 साल से अधूरा पड़ा हुआ है!


जबकि शासन के नियम है कि किसी भी हितग्राही का मृत्यु हो जाने के उपरांत उनके उत्तराधिकारी के नाम से आवास की राशि जनपद पंचायत के लिखित आवेदन के बाद बैंक द्वारा ट्रांसफर कर दिया जाता है लेकिन यह हितग्राही पिछले 3 वर्ष से परेशान है इनका सहयोग ना तो ग्राम पंचायत नाही जनपद पंचायत यह बैंक द्वारा किया गया यह हितग्राही के उच्च अधिकारी का मकान पिछले 3 वर्ष अधूरा पड़ा हुआ है इन हितग्राहियों के उत्तराधिकारी को द्वारा शासन से मांग किया गया है कि इनके मृत लोगों का आवास का राशि ट्रांसफर करा कर मकान अधरों को पूरा कर आ जाये!!!
To Top