|ब्यूरो•लखनपुर|✍️सत्यम साहू|
नगर में फैलते कोरोना महामारी के बीच वार्ड क्रमांक 06 निवासी एक व्यक्ति की मौत कोरोना महामारी के कारण हो गयी जिसके बाद अब पूरे नगर में खौफ का माहौल साफ तौर पर देखा जा सकता है। गौरतलब है कि पिछले दिनों लखनपुर नगर में 5 लोगो को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद व्यक्ति को इलाज के लिए अम्बिकापुर भेजा गया था जिसके बाद 6 सितंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।व्यक्ति लकवा की बीमारी से ग्रस्त था!!!