
@कवर्धा•
सांसद संतोष पांडे के पिता शिव प्रसाद पांडे का रविवार को निधन हो गया। इस पर सांसद संतोष ने कहा कि पिताजी ने जीवन के हर पथ पर मुझे सहयोग किया।कठोर परिस्थिति हो या संघर्ष के दिन उन्होंने हमेशा सत्य के मार्ग पर चलने और दूसरों की सेवा करने की शिक्षा दी। आज मैं जो कुछ भी हूँ उनकी वजह से हूँ।आज वो हमारे बीच नहीं हैं पर उनका आशीर्वाद हमेशा प्राप्त होता रहे ईश्वर से यही प्रार्थना है।
अब सोमवार 21 सितंबर को कवर्धा जिले के सहसपुर लोहरा में उनकी अंतिम संस्कार किया जाएगा। सांसद संतोष पांडे ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखने की अपील भी की है। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी इस घटना के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सांसद विजय बघेल ने भी श्रद्धांजलि व्यक्त की।