बीच शहर में हुए खूनी झड़प के आरोपी गिरफ्तार... छोटी सी बात पर हुआ था बवाल...

बीच शहर में हुए खूनी झड़प के आरोपी गिरफ्तार... छोटी सी बात पर हुआ था बवाल...


|ब्यूरो•अंबिकापुर|
शहर के महामायापारा निवासी एक युवक ने शनिवार की रात बाइक सवार 2 युवकों को मोहल्ले में तेज रफ्तार में बाइक चलाने से मना किया था। इस बात से नाराज दोनों युवकों ने अपने अन्य 5 साथियों के साथ मिलकर युवक की तलवार-चाकू और डंडे से बेदम पिटाई की थी। युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने ने मंगलवार को सभी 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया!

जानिए क्या था पूरा मामला: 

शहर के महामायापारा निवासी अजय विश्वकर्मा पिता रामचंद्र विश्वकर्मा 23 वर्ष अपने 2 साथियों संजू व दुर्गेश के साथ 29 अगस्त की रात करीब 11.30 बजे मोहल्ले में खड़ा था। इसी दौरान घुटरापारा निवासी मजहर मंसूरी पिता अख्तर 19 वर्ष व मायापुर निवासी राजा अंसारी पिता अब्दुल रहमान अंसारी 19 वर्ष तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए निकले।
यह देख उन्होंने आवाज लगाकर उन्हें मना किया। दोनों बाइक सवार वापस आए और देख लेने की बात कहते हुए वापस चले गए। इसके बाद दोनों अपने 5 अन्य साथियों के साथ आए और अजय विश्वकर्मा पर तलवार-चाकू और डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया!
इसकी रिपोर्ट अजय ने 30 अगस्त को कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में धारा 147, 148, 307 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन में जुट गई थी।
इस दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी मजहर मंसूरी को 31 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था जबकि अन्य की खोजबीन कर रही थी। इसी बीच 1 सितंबर को उन्होंने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया!

ये है पकड़े गए आरोपी:

पकड़े गए आरोपियों में शहर के घुटरापारा निवासी मजहर मंसूरी पिता अख्तर 19 वर्ष, मायापुर निवासी राजा अंसारी पिता अब्दुल रहमान अंसारी 19 वर्ष, आवेश अंसारी पिता नसीम अंसारी 19 वर्ष, अब्दुल वाहिद पिता उमर अंसारी 22 वर्ष, मो. सलीम खान पिता मुस्लिम खान 19 वर्ष, नवागढ़ निवासी सोनू उर्फ शाहनवाज पिता जमील अख्तर 18 वर्ष, मोमिनपुरा निवासी वसीम सिद्दीकी उर्फ राजा पिता औरंगजेब आलम 18 वर्ष शामिल हैं!!!
To Top