नगर में निजी चिकित्सक सहित 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए...

नगर में निजी चिकित्सक सहित 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए...


|ब्यूरो•लखनपुर|✍️सत्यम साहू|
लखनपुर: नगर में बढ़ते कोरोना के मामलो के बीच अब नगर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर सहित 5 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं जहां सभी कोरोना मरीजो को अम्बिकपुर चिकित्सालय उपचार के लिए भेज दिया गया है।गौरतलब है कि पिछले दिनों लिए गए सैम्पल में 5 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है!लखनपुर नगर अंतर्गत कोरोना मामलो की रफ्तार अब फिर से तेज हो गयी है जहां अब लगतार अंतराल में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं जिसके बाद अब नगर अंतर्गत वार्डों को कन्टेन्टमेन्ट जोन में बदल दिया जा रहा है यह जानकारी लखनपुर स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉक्टर पी.एस. केरकेट्टा के द्वारा दी गई!!!
To Top