|ब्यूरो•बालोद|
बालोद जिला झलमला गंगा मैया समीप स्थित आदर्श ग्राम बेलमांड मैं अयोध्या राम जन्मभूमि भूमि पूजन की खुशी में हर्षोल्लास से मनाया गया। भारतवर्ष के लिए खुशी की बात है की 500 वर्षों का निर्णय 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भूमि पूजन के रूप में देखने को मिला इस खुशी में ग्राम बेलमांड मैं बहुत ही विशाल रूप से अयोध्या भूमि पूजन की खुशी को व्यक्त किया। सम्माननीय गौ रक्षक एवं श्रीरामचरितमानस छत्तीसगढ़ प्रांतीय सचिव श्री पुरुषोत्तम सिंह राजपूत जी के दिशा अनुरूप मंदिर की सजावट एवं दीप प्रज्वलित करके भगवान राम को याद किया गया एवं साथ ही बाजे के साथ भगवान राम की सुंदर लोकप्रिय भजन वादन किया गया!
कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानीय श्री पुरुषोत्तम राजपूत जी हारमोनियम वादक, एवं तबला वादक सम्माननीय मनीष मानिकपुरी जी , हनुमान भक्त श्री प्रमोद साहू, श्री भुवनेश्वर कौशिक, श्री नेमी साहू,श्री मुरलीधर साहू, श्री बहूर साहू, मजीरा वादक श्री मुकुंद साहू, श्रीमती लक्ष्मी राजपूत, रूद्र प्रताप मिश्रा, डेमन यादव, पीयूष कुमार साहू, तुषार चिराम , योगांत कुमार साहू इत्यादि भक्तगण उपस्थित थे। और साथ ही महा प्रसादी पूड़ी आलू चना की सब्जी भक्त गणों में वितरित किया गया। और अंतिम समय फटाके लगाकर भगवान राम जी से प्रार्थना किया गया की फसलो एवं सभी प्रकार से संपन्न रखें!!!