छात्र युवा मंच ने किया ऐसा... सभी दे रहे बधाई...

छात्र युवा मंच ने किया ऐसा... सभी दे रहे बधाई...



|ब्यूरो•बालोद|
अयोध्या राम जन्मभूमि के भूमि पूजन के अवसर पर छात्र युवा मंच ने स्वामी गौ रक्षक युवा स्वामी राम बालक दास जी महाराज के साथ पौधारोपण किया, देश के लिए सौभाग्य की बात है कि 500 वर्षों का निर्णय 05 अगस्त सन 2020 राम जन्मभूमि अयोध्या का भूमि पूजन संपन्न हुआ है! इस अवसर पर छात्र एवं मंच बालोद के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा जामड़ी पाठ पाटेश्वर धाम स्वामी राम बालक दास जी महाराज के साथ आश्रम में पांच बेल दो करंज दो आंवला के पौधे लगाया गया!
इस अवसर पर स्वामी रामबालक जी महाराज एवं छात्र युवा मंच के समस्त पदाधिकारी प्रदेश महामंत्रीकृष्ण कांत साहू , प्रदेश प्रमुख जितेंद्र साहू, जिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण राणा प्रमुख , जिलाध्यक्ष लोकेश साहू , ढूलेश्वर प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी रूपेश कुमार साहू,जिला मंत्री पीयूष कुमार साहू, चंद्रशेखर तिवारी इसी तरह छात्र मंच के बालोद जिला के सभी सदस्य उपस्थित थे। पौधारोपण के तत्पश्चात स्वामी जी द्वारा संचालित सीता रसोई में सभी ने प्रसाद प्राप्त किए। फिर छात्र युवा मंच द्वारा एक मीटिंग भी रखी गई जिसमें सभी पदाधिकारी ने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम के प्रमुख एवं जिला मंत्री पीयूष कुमार साहू को सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा कार्यक्रम के सुचारु रूप से पूर्ण होने पर धन्यवाद एवं बधाई दि गई!!!
To Top