|ब्यूरो•पटना|
मैदान में अंतिम दम तक टिके रहना,
किसी कार्यवाही से भयाक्रांत नहीं होना!.
तालाबन्दी जैसा निर्णय लेना,केवल ज्ञापन और फोटोग्राफी तक ही सीमित नहीं रहना!!
पटना चौरासी के सबसे लोकप्रिय किसान नेता और समाजसेवी बिहारीलाल राजवाड़े ने इन पंक्तियों को बखूबी सार्थक किया है, कल ही पटना सहकारी समिति में यूरिया की कमी और किसानों को हो रही परेशानीयों को ले कर किसान नेता बिहारी लाल राजवाड़े ने आंदोलन करते हुए पटना सहकारी समिति में ताला जडा था, और जानकारी के मुताबिक आज यूरिया आने पर ही सोसायटी का ताला खोला गया यह है एक असली नेतृत्व की पहचान!
पटना चौरासी में हो रही यूरिया खाद्य की पूर्ति के लिए किसान नेता, जनपद सदस्य बिहारी लाल राजवाड़े की अगुवाई में कल युवाओं व उनके सहयोगियों ने मिल कर पटना सहकारी समिति के मुख्य द्वार पर ताला लगा कर किसान हित में यूरिया खाद्य आपूर्ति की मांग की थी, गौरतलब हो की पुरे कोरिया जिला का सबसे बड़ा सहकारी समिति पटना सहकारी समिति को ही माना जाता है फिर भी यहाँ यूरिया खाद्य की कमी पिछले कुछ समय से हो रही थी जा इस कारण से किसानों को तय कीमत से अधीक राशि दे कर यूरिया दुकानों से खरीदना पड़ रहा था, साथ ही फसलों में भी काफ़ी नुकसान देखने को मिल रही थी!