|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
लखनपुर :-लखनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्रामपंचायत बंधा के सीमावर्ती ग्राम कोसंगा में उर्रे गोत्र धारी गोंड़ आदिवासी समाज के तत्वाधान में पुरातनकालीन प्राकृतिक सरना स्थल पर सामाजिक सतरंगी ध्वज बदला गया।इस अवसर पर सरना देवालय में पूजा अर्चना भी की गई तथा अपने इष्ट कुल देवी देवताओं को याद किया गया, इस दौरान बड़ी संख्या में उर्रे गोत्र धारी गोंड़ समाज सहित ग्रामवासी मौजूद रहे!!!