|ब्यूरो•बैकुंठपुर|विनोद कुमार|
बैकुंठपुर में राष्ट्रीय मार्ग जल्द ही लोगों को समस्याओं से दिलाएंगे निजात बैकुंठपुर राष्ट्रीय मार्ग nh-43 यह रोड गुमला से कटनी तक बन रही हैआपको बता दें कि गुमला से कटनी तक बनने वाला रोड बैकुंठपुर से होकर चर्चा थाना के अंतर्गत आने वाले जंमदुआरी जंगल में भी लगातार तेजी से सड़क निर्माण का कार्य जारी है ताकि लोगों को बैकुंठपुर शहर के भीड़ भड़क वाले रास्तों व गड्ढे भरे रास्तों से निजात मिल सके!!!