आदिवासी युवा छात्र संघ छत्तीसगढ़ सरगुजा की नयी कार्यकारिणी गठित... जानिए कौन कौन हैं नई कार्यकारिणी में...

आदिवासी युवा छात्र संघ छत्तीसगढ़ सरगुजा की नयी कार्यकारिणी गठित... जानिए कौन कौन हैं नई कार्यकारिणी में...



|ब्यूरो•सरगुजा|से✍️शशी रंजन सिंह|
आदिवासी युवा छात्र संघ छत्तीसगढ़ के 6वे स्थापना दिवस के अवसर पर सरगुजा जिले के नये कार्यकारिणी का गठन किया गया, इस नई कार्यकारिणी में रश्मि सिंह जिलाध्यक्ष, अंकिता  खलखो जिला उपाध्यक्ष, यशलाल बने जिला सचिव, विश्वनाथ प्रताप सिंह मरकाम, स्वेता लकड़ा बने जिला कोषाध्यक्ष, अविनाश कुजूर मिडिया प्रभारी आज स्थापना दिवस के अवसर पर आदिवासी छात्र संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप मंडावी और प्रदेश अध्यक्ष बबिता राज तिर्की जी के उपस्थिति में संभाग अध्यक्ष मै जीवन सान्डिल्य पदों की घोषणा कर आयसु सुरगुजा का गठन कर आदिवासी छात्र संघ का स्थापना दिवस केक काटते हुए गठन किया!!!



To Top