सरगुजा के चोरों की बढ़ती हिम्मत... अब दिन में घर से पार किये...

सरगुजा के चोरों की बढ़ती हिम्मत... अब दिन में घर से पार किये...


|ब्यूरो•अम्बिकापुर|
लॉकडाउन के बाद से आये दिन चोरी की खबरें सुनने कों मिल रही हैं चोरों की हिम्मत दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं, दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम महुआडांड़ निवासी बाबूलाल 30 जुलाई की सुबह घर में ताला लगा कर परिजन के साथ खेत में काम करने गया था,  दोपहर को घर पहुंचा और दरवाजा खोल अंदर गया तो देखा पेटी का ताला टूटा तथा पेटी में रखे नगद 30 हजार रूपए गायब थे! घटना की रिपोर्ट ग्रामीण ने दरिमा थाने में दर्ज कराई, रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध दर्ज कर जाँच में जुट गई है!!!
To Top