|ब्यूरो•जांजगीर-चांपा|
चाम्पा क्षेत्र के कोसमन्दा गांव में तेज रफ्तार ट्रेलर ने पैदल चल रहे युवक को रौंद दिया, इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई! सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंच जाँच शुरू कर दी, घटना स्थल पार काफ़ी भीड़ उमड़ पड़ी जिससे घटनास्थल पर काफ़ी तनावपूर्ण माहौल बन गया था, परन्तु पुलिस प्रशासन ने सारी स्थिति को अपने नियंत्रण में लें कर मामला सम्हाल लिया!
चाम्पा एसडीओ पी पद्मश्री तंवर ने बताया कि कोसमन्दा गांव में 3 युवक सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, इसी बीच सक्ती-बाराद्वार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनमे से 1 युवक को कुचल दिया, जिसके बाद घटना स्थल पर ही 1 युवक ने दम तोड़ दिया, घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम तत्काल पहुंची!
मामले में आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है उस पर जुर्म दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है!!!