उमेश्वरपुर अस्पताल प्रबंधन द्वारा धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व...

उमेश्वरपुर अस्पताल प्रबंधन द्वारा धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व...



|ब्यूरो•उमेश्वरपुर|से ✍️राजीव साहू|

आज उमेश्वरपुर में 74वें स्वतंत्र दिवस के अवसर पर अस्पताल प्रांगण उमेश्वरपुर मे पंचायत सरपंच राम सिंह कंवर, बबल सिंह, जनक सिंह, ग्राम पंचायत सचिव शिवनारायण व उपसरपंच वीरेंद्र जायसवाल के आलावा समस्त पंचों ने अस्पताल प्रांगण में आज देश की शान में ध्वजारोहण किया!

इस अवसर पर हॉस्पिटल के समस्त स्टाफगढ़ मौजूद रहे, अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी श्रीमान जितेंद्र सिंह कवर,आयुष चिकित्सा अधिकारी श्रीमान मनोज साहू,डॉक्टर सूरज देव साहू,श्रीमती आराधना एका,श्रीमती डेविड सिंह, सुश्री ज्योति सिंह,सुश्री जयवंती सिंह,श्रीमती बिंदू,श्रीमती उमिता दास,श्रीमान ठाकुर सिंह आदि उपस्थित रहे,74 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ग्राम वासियों का भी आगमन हुआ,जिनके लिये हॉस्पिटल कर्मी द्वारा काफी अच्छी व्यवस्थाएं की गयीं थी!

हॉस्पिटल प्रभारी द्वारा ग्राम सरपंच राम सिंह पैकरा को अपनी कुछ आवश्यक जरूरतों को बताते हुए उनसे अनुरोध किया कि इस कार्य को शीघ्र किया जाये,सरपंच महोदय द्वारा अस्पताल प्रबंधन को आश्वासन देते हुए कहा गया की सभी वांछित कार्य यथा शीघ्र पूर्ण कराई जाएंगी!!!


To Top