|ब्यूरो•कोरिया|से✍️सुमित साहू|
कोरिया जिले के बैकुंठपुर एसईसीएल निवासी विकास यादव (18 वर्ष) का चयन दिल्ली में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय फैशन फ्यूजन मॉडलिंग शो के लिए किया गया हैं, बिलासपुर ऑडिशन में विकास ही सबसे कम उम्र के प्रतिभागी थे, विकास बैकुंठपुर में आईटीआई कॉलेज के छात्र है, दिल्ली में हो रहे अंतरराष्ट्रीय फैशन फ्यूजन मॉडलिंग शो के लिए चयनित होकर विकास यादव ने अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम गौरान्वित किया है!
विकास यादव का चयन बिलासपुर में आयोजित जीरन प्रोडक्शन फैशन शो के ऑडिशन में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ, कोरिया के में विकास को शुरू से ही मॉडलिंग करने का शौक रहा है! जानकारी के मुताबिक विकास ने स्कूलों में आयोजित होने वाले मॉडलिंग कॉम्पीटिशन में भी हिस्सा लिया हैं, इन सब के कारण शुरू से हीं उनकी फैशन शो और मॉडलिंग के क्षेत्र में रूचि रही हैं!
विकास यादव ने बताया कि उन्हें उनके दोस्तों के द्वारा 19 दिसंबर गुरुवार को बिलासपुर के तेलीपारा में आयोजित होने वाले जीरन प्रोडक्शन मॉडलिंग ऑडिशन कार्यक्रम की जानकारी मिली थी, जानकारी मिलने पर उन्होंने तुरंत फॉर्म सबमिट कर अपना रजिस्ट्रेशन कराया, जिसके पश्चात ऑडिशन में उन्होंने पुरे हिंदुस्तान से आये अनेकों राज्यों से मॉडलिंग करने आये लोगों के बिच अपना प्रदर्शन किया!गौरतलब हैं की छत्तीसगढ़ से इस से कुल 15 लोगों ने वहा अपना प्रदर्शन दिया था, विकास ने सभी से बेहतर प्रदर्शन करते हुए मार्च 2020 में दिल्ली में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फैशन मॉडलिंग शो के लिए छत्तीसगढ़ की अगुवाई करने के लिये कोरिया जिले से विकास यादव का सिलेक्शन किया गया है! मिली जानकारी के अनुसार ऑडिशन में 28 वर्ष तक के मॉडल्स ने ऑडिशन दिया था!