ग्रामीण क्षेत्रों मनाया जा रहा हरेली का त्यौहार... सरगुजा में यहाँ मनाया गया...

ग्रामीण क्षेत्रों मनाया जा रहा हरेली का त्यौहार... सरगुजा में यहाँ मनाया गया...



|ब्यूरो•उमेश्वरपुर|से✍️राजीव साहू|
सरगुजा के ग्रामीण क्षेत्रों मनाया जा रहा हरेली का त्यौहार ग्राम उमेश्वरपुर में भी परमेश्वर सिंह पैकरा ने हरेली का त्यौहार पूर्ण रिती रिवाज का पालन करते हुए मनाया, इस दौरान सारे क़ृषि कार्य ने प्रयुक्त होने वाले हथियार, नागर - जुआ - हाल जैसे सभी क़ृषि सहाय वस्तुओं की साफ-सफाई उपरांत सभी ने पूर्वजों के बनाये रीति अनुरूप पूजन करते हुए रिवाज के अनुरूप कोठे पर नई मिट्टी बिछाकर पूजन कार्य पूर्ण किया गया! 

हरेली त्यौहार की कहानी भी बातचीत के दौरान परमेश्वर सिंह पैकरा ने साझा किया, साथ ही ग्राम वासियों द्वारा इस पर्व को पूर्वजों के द्वारा चले आ रहे नियमानुरूप धूमधाम से मनाया जाता रहा है!!!
To Top