सरगुजा के इस इलाके को किया गया 30 अगस्त तक कंटेनमेंट जोन घोषित...

सरगुजा के इस इलाके को किया गया 30 अगस्त तक कंटेनमेंट जोन घोषित...

Avinash


|ब्यूरो•जशपुर|
शहर में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर महादेव कावरे ने नगरपालिका जशपुर की सीमा में कंटनेमेंट जोन की अवधि को 30 जून तक के लिए बढा दिया है, कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि 16 अगस्त को शहरी सीमा क्षेत्र में 23 अगस्त तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था! 

इस अवधि में 22 अगस्त की स्थिति में अब तक शहरी सीमा क्षेत्र में कोरोना के 16 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन की अवधि को 30 अगस्त या आगामी आदेश पर्यंत तक के लिए बढ़ा दिया है, कंटेनमेंट जोन की सीमा उत्तर दिशा में जुरगुम बस्ती, दक्षिण में गम्हरिया गेट,पूर्व में बांकी नाला मुक्तिधाम और पश्चिम दिशा में तपकरा बादरकोना तक तय किया गया है, इस सीमा के अंदर आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर बाजार पूरी तरह से बंद रहेगें और किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। विवाह और अंतिम संस्कार के लिए नियम और शर्तो के तहत प्रशासन की पूर्वानुमति अनिवार्य होगी!!!
To Top