|ब्यूरो•सरगुजा|से✍️शशी रंजन सिंह|
छ.ग. राज्य अतिथि / संविदा प्राध्यापक संघ का पंजीयन क्रमांक-122201928706 के प्रदेश अध्यक्ष - श्री राजेन्द्र प्रसाद नागवंशी के अनुमति व सरगुजा संभाग के अतिथि व्याख्याताओं के सर्वसम्मति से प्रदेश उाध्यक्ष मो. हेशाम, (दुलारे) के द्वारा सरगुजा संभागीय अध्यक्षा डॉ. नीमा कमर अंबिकापुर , संभागीय उपाध्यक्ष - श्री अनिल कुमार पासवान - रमानुजगंज, संभागीय सचिव - श्री अर्जुन खलखो , जशपुर नगर , एवं संभागीय प्रवक्ता - श्री अशोक सिंह को बनाया गया है, इससे संघ में सभी अतिथि व्याख्याताओं के हित के लिए आवाज उठाने में मदद मिलेगी!!!