दृष्टि कंप्यूटर एकेडमी लखनपुर में धूमधाम से फहराया गया तिरंगा झंडा..

दृष्टि कंप्यूटर एकेडमी लखनपुर में धूमधाम से फहराया गया तिरंगा झंडा..

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

|ब्यूरो•लखनपुर|सत्यम साहू|

लखनपर: आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दृष्टि कंप्यूटर एकेडमी लखनपुर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया, इस बार दृष्टि कंप्यूटर एकेडमी में ध्वजारोहण वार्ड क्रमांक 5 के भूतपूर्व पार्षद दिनेश बारी के द्वारा किया गया!

ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात् दृष्टि कंप्यूटर एकेडमी में अध्य्यनरत छात्रों को हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भी बताया गया, उनके द्वारा हमारे भारत देश को गुलामी की जकड़ी जंजीरों से मुक्त कराकर आजाद भारत बनाने का किस्सा सुनाया गया! इस कार्यक्रम के दौरान सत्यम सर, राहुल सर, साहिल सर एवं समस्त स्टाफ गण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे!!!


To Top