|ब्यूरो•उमेश्वरपुर|संजीव साहू|
उमेश्वरपूर: ग्राम उमेश्वर पुर चौकी में मनाई गई 74वे स्वतंत्रता दिवस किया गया ध्वजारोहण देश के सम्मान में राष्ट्रगान गाकर दी गई सलामी श्रीमान महेश सिंह उप निरीक्षण चौकी प्रभारी द्वारा मनाई गई स्वतंत्रता दिवस जिसमें समस्त स्टाफ गढ़ शामली थे श्री पी.आर. महेंद्र मरावी फिरोज खान, आर. अंबिका मरावी, आर. विक्रम सिंह, आर. शिव शंकर सिंह, आर. धनंजय रजवाड़े, आर. सोहन सिंह, आर. रविंद्र मरावी समस्त स्टाफ गण मिलकर स्वतंत्रता दिवस को एक पर्व कि तरह अती उत्तम तरीके से सुसज्जित रूप से मनाया गया।