छत्तीसगढ़ में फिर से जारी हुआ कोरोना संक्रमित क्षेत्रों के विभाजन की सूची... इस बार पूरा प्रदेश हुआ रेड जोन...

छत्तीसगढ़ में फिर से जारी हुआ कोरोना संक्रमित क्षेत्रों के विभाजन की सूची... इस बार पूरा प्रदेश हुआ रेड जोन...



|ब्यूरो•रायपुर|
आज दिनांक 06/08/2020 को छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों को अलग अलग जोनों में विभाजित करने की सूची जारी की है,  रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों की नई सूची छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर दि है! गौरतलब है की यह सूची 02 अगस्त तक के कोरोना आंकड़ों के मद्देनजर जारी की गई है! 
राज्य के सभी 28 जिलों में से 25 जिला मुख्यालय में कोरोना का खतरा देखने को मिल रहा है! छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में से रेड जोन में 114 ब्लाक सूचीबद्व किए गए हैं, वहीं दूसरी ओर 06 विकासखंड को आरेंज जोन में भी रखा गया हैं, राजनांदगांव में सर्वाधिक 09 ब्लाक को रेड जोन में शामिल किया गया हैं, रायगढ़ जिले से 07 ब्लाक और रायपुर से 05 विकासखंड को रेड जोन में सूचीबद्व किया गया हैं!!!

To Top