अब ग्रामीण क्षेत्रों देखने को मिल रहा कोरॉना का... यहाँ के सप्ताहिक बाजार में हुई काफी...

अब ग्रामीण क्षेत्रों देखने को मिल रहा कोरॉना का... यहाँ के सप्ताहिक बाजार में हुई काफी...



|ब्यूरो•तारकेश्वरपुर|
ग्राम तारकेश्वरपुर में सप्ताहिक बाजार प्रत्येक गुरुवार के दिन लगती है, आज इस साप्ताहिक बजार में पुलिस प्रशासन के धनंजय सिंह एवं उनके सहकर्मियों ने मिलकर बाजार में कोरोना को ले कर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने का दायित्व उठाते देखे गए है! बाजार के सभी क्रेता - विक्रेता सभी मिलकर पुलिस  प्रशासन के जवानों का सहयोग करते नजर आये, इस महामारी की भयावह स्थिति को समझते हुए ग्रामवासी एवं पुलिस प्रशासन मिलकर इस महामारी से लड़ते नजर आये! कुछ व्यापारियों की हालत गंभीर है क्योंकि साप्ताहिक बाजार में केवल फल-फूल एवं रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे साग-सब्जी इन्हीं सब चीजों की दुकाने लगाने का आदेश दिया गया है ! 

गौरतलब है की ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए सप्ताहिक बाजारों में काफी सख्त नियम लागू किये जा रहे हैं!!!
To Top