सरगुजा में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़के हुई जर्ज़र... आमजन को हो रही परेशानियाँ...

सरगुजा में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़के हुई जर्ज़र... आमजन को हो रही परेशानियाँ...

Avinash

|ब्यूरो•उमेश्वरपुर|
प्रेमनगर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नवापाराकला में बारिश की पानी से मोहल्ले में कीचड़मय हो गया है जिससे ग्रामीणों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नवापाराकला के सड़क मार्ग में बरसात के पानी से कीचड़ से सराबोर हो गया है जिससे ग्रामीणों कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वही इस समस्या को लेकर पंचायत के द्वारा किसी प्रकार की कोई पहल नहीं करने से ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत नवापारा कला में बहुत ऐसे ऐसे मूल भूत सुविधा है जिसे सीधे नजर अंदाज किया जाता है ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुये गांव के कीचड़ से परिपूर्ण सड़क को दुरुस्थ करने की मांग की है.तो वही दुसरी ओर जनपद पंचायत प्रेमनगर सीईओ को अवगत कराने पर उन्होंने बताया कि हमें मालूम नहीं था तत्काल वहां की जानकारी लेकर समस्या को दुरुस्त किये जाने की बात कही!!!
To Top