सरगुजा में फिर टुटा कोरोना का कहर... लोग हुए परेशान...

सरगुजा में फिर टुटा कोरोना का कहर... लोग हुए परेशान...



|ब्यूरो•सूरजपुर|से ✍️शशी रंजन सिंह|
कोरोना से सरगुजा में 5वी और सूरजपुर में पहली मौत हो गई है, जिले के एक युवक की मंगलवार की दोपहर इलाज के दौरान रायपुर के एम्स में मौत हो गई! जानकारी के अनुसार जयनगर से लगे कांसापारा के 35 वर्षीय एक युवक कुछ दिन पूर्व किसी काम से बनारस गया हुआ था, जब दो-तीन दिन बाद युवक को सर्दी-खांसी की शिकायत हुई तो परिजन ने उसे अंबिकापुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया वहाँ से युवक को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर भेज दिया गया था। मेडिकल कॉलेज में उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कुछ जरूरी दवाइयां देकर उसे घर जाने दिया गया था!

ज़ब घर आने के बाद भी युवक की तबियत नहीं सुधरी तो परिजन ने उसे अंबिकापुर के दूसरे बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया! यहां से युवक को रायपुर एम्स के लिए रेफर कर दिया गया, रायपुर एम्स में भर्ती कर युवक का इलाज शुरु किया गया! इसी बीच 04 अगस्त को उसकी मौत हो गई, मौत के बाद एम्स प्रबंधन ने बताया कि युवक कोरोना पॉजिटिव था; इस घटना के बाद मृतक के गृहनिवास में लोगों का सैंपल स्वास्थ्य विभाग लेने में जुटी हुई है!!!
To Top