सरगुजा मांगे रेल विस्तार... क्षेत्र में बढ़ रहा आक्रोश, अंबिकापुर से बरवाडीह रेल लाईन के विरोध में...

सरगुजा मांगे रेल विस्तार... क्षेत्र में बढ़ रहा आक्रोश, अंबिकापुर से बरवाडीह रेल लाईन के विरोध में...

Avinash


|ब्यूरो•कोरिया|✍️संजीव कुशवाहा|
सरगुजा में इन दिनों 'सरगुजा मांगे रेल विस्तार' जैसी बातें चर्चा में आ रही है, सरगुजा की जनता को अंबिकापुर बरवाडीह नहीं, बल्कि अम्बिकापुर से रेनुकोट व कोरबा को रेलमार्ग से जोड़ने बहुत जरूरी!

उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा अंचल के लिए प्रशासनिक, राजनीतिक, व्यापारिक, शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधित कार्यो के लिए राजधानी रायपुर व दिल्ली जाने की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है । क्षेत्र के लोगों का ज्यादातर कार्य व संबंध इन्ही दोनों दिशाओं के शहरों से होता है व यहाँ विभिन्न कार्यों के लिए जाना पड़ता है!

उत्तर छत्तीसगढ़ में रेलवे विस्तार के लिए कई दिशाओं में सर्वेक्षण कार्य चल रहे हैं, जिसमे रेल मंत्रालय का सर्वाधिक जोर कोरबा से अम्बिकापुर होते हुए रेनुकोट को जोड़ने पर है! इस रेलमार्ग से क्षेत्र की जनता एक साथ राज्य व प्रदेश की राजधानी से सीधे जुड़ जाएगी, अम्बिकापुर को रेनुकोट से जोड़ने के लिए 3 सर्वेक्षण कार्य अपनी पूर्णता की ओर हैं!

जबकि अम्बिकापुर को बरवाडीह से जोड़ने का प्रस्ताव काफ़ी समय से लंबित व खर्चीला है और कोई विशेष लाभ भी नहीं, हमारे देश में यातायात की जीवन रेखा कही जाने वाली भारतीय रेल की पटरी उत्तर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आ कर रूक गई है, ऐसे में कोरबा से अंबिकापुर होते हुए रेनुकोट से जोड़ना सबसे सटीक एवं उपयोगी होगा!!!
To Top