|ब्यूरो•अंबिकापुर|
श्रीराम सेना अम्बिकापुर द्वारा 5 अगस्त श्रीराम जी के भूमिपूजन को लेकर बैठक रखी गयी जिसमे सभी ने एकमत होकर 5 अगस्त को दीप प्रज्ज्वलित करने की प्रतिज्ञा ली। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष रजत पाण्डेय ने बताया कि श्रीराम जन्म भूमि को लेकर वर्षो से हमारे हिन्दू भाइयो ने संघर्ष किया है तो इस दिवस को हम एक खुशी के तौर पर मनाएंगे। जिलाउपाध्यक्ष सक्षम गुप्ता ने बताया कि श्रीराम जन्म भूमि के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते है।5 अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की नींव रखी जायेगी । श्रीराम सेना मंडल अध्य्क्ष उदयपुर लवकेश राजवाड़े जी ने कहा कि राम हमारे आराध्य है इनकी भूमिपूजन को दीपोत्सव के रूप में देखते है इसमें सभी हिन्दू भाइयो को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । बैठक के दौरान विशाल सिंह,सक्षम गुप्ता,अरुण राजवाड़े,कुनाल सिंह,आदित्य जैसवाल, लवकेश राजवाड़े ,रोहन श्रीवास्तव, शिवम शुक्ला,गौतम तिवारी,महेश गुप्ता,विशाल गुप्ता आदि उपस्थित थे।