शिवसेना ने श्री राममंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रूपये का दान किया है, अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए जानकारी साझा की करते हुए कहा गया है कि पार्टी अपने सम्मानित नेता बाला साहब का वादा पूरा कर रही है, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने ट्वीट में लिखा कि, उनके पिता और शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे ने मंदिर के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए का योगदान देने का वादा किया था।
यह राशि 27 जुलाई को जमा करा दी गई है। शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पार्टी द्वारा दी गई राशि को स्वीकार कर लिया है!!!