|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए विभिन्न प्रकार के उपाय करते हुए शिक्षा के स्तर बने रहे इसके लिए कई अनेक निर्णय लिए गए हैं पूर्व में सीजी स्कूल डॉट इन के माध्यम से एवं वेबक्स मीटिंग ऐप के माध्यम से ऑनलाइन क्लास चालू कर छात्र छात्राओं को अध्ययन कराया जा रहा था विकासखंड के अंतर्गत कई शिक्षक प्रतिदिन ऑनलाइन मीटिंग क्लास बच्चों को अध्ययन करवा रहे हैं किंतु बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत नहीं होने के कारण मोहल्ला क्लास ,लाउडस्पीकर द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षा अध्ययन कराया जा रहा है जो कि शासन द्वारा आदेशित है।
विकासखंड लखनपुर में इन दिनों प्रतिदिन स्कूल के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन क्लास आईडी बनाकर शेयर किया जाता है जिससे बच्चों के जुड़ने के बाद उन्हें आसानी से पढ़ाया जाता है पढ़ाई में कई बच्चों के पास मोबाइल नहीं होने के कारण कई ऑनलाइन क्लास में नहीं आ पाए!जिसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ शासन ने नया विकल्प ढूंढते हुए मोहल्ला क्लास लेने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया है जिसमें पूरे विकासखंड के अंतर्गत विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री सूरज प्रताप सिंह के निर्देशों का पालन किया जा रहा है और शिक्षकों के द्वारा मोहल्ला क्लास संचालित की जा रही है कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए मोहल्ला क्लास बच्चों के शिक्षा अध्ययन के छात्र-छात्राओं के लिए काफी सुनहरा व अच्छा होने की संभावना भी बताई जा रही है।
उक्त मोहल्ला क्लास की मीटिंग विकासखंड स्तर से विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीसूरज प्रताप सिंह, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीरवि शंकर यादव ,बी आर सी श्रीमती उषा किरण बखला, ब्लॉक नोडल अधिकारी श्री भागवत देवांगन के द्वारा किया जाता है विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि विकासखंड के 17 स्कूलों के अंतर्गत सभी संकुल समन्वयक ओं को निर्देशित किया गया है कि स्कूलों में बच्चों का स्कूलों में बच्चों का दाखिला ,पुस्तक वितरण ,ड्रेस वितरण का कार्य सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए 14 अगस्त तक यह कार्य पूर्ण करने का कहा गया है तथा साथ ही साथ सभी शिक्षकों को मुख्यालय में रहते हुए बच्चों को क्लास का संचालन नियमित रूप से करने हेतु भी निर्देशित किया गया जिससे मोहल्ला क्लास में किसी प्रकार के बच्चों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े!!!
लखनपुर:-कोरोना पॉजिटिव स्टाफ नर्स के प्राइमरी कांटेक्ट में आए 21 हॉस्पिटल स्टाफ सहित 48 लोगों का लिया सैम्पल.. https://t.co/OZPCyDvPCH— Chhattisgarh News Bureau - CNB Live (@LiveCnb) August 7, 2020