छत्तीसगढ़ की बेटी के आंसू देख मदद करने सामने आये सोनू सूद...

छत्तीसगढ़ की बेटी के आंसू देख मदद करने सामने आये सोनू सूद...

Avinash

|ब्यूरो•छत्तीसगढ़|से✍️शशी रंजन सिंह|
जगदलपुर: धुर माओवाद प्रभावित बीजापुर जिले के छोटे से गांव कोमला की रहने वाली आदिवासी छात्रा अंजलि की मदद करने के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद आगे आए हैं। दरअसल 15 अगस्त की रात बाढ़ का पानी अंजलि के घर में घुसने लगा जिसके बाद पानी की वजह से अंजलि का घर ढह गया, पानी उतरने के बाद जब अंजलि अपने घर पहुंची तो उसने पाया कि घर टूट चुका है और उसकी सारी किताबें भींगी हुई है दृश्य को देख कर अंजलि सिसक कर रोने लगी! इसी वाक्ये का एक वीडियो बीजापुर के एक ट्विटर यूजर मुकेश चंद्राकर ने पोस्ट किया। वीडियो पोस्ट होने के कुछ घंटे के बाद ही मोनू सूद की टीम की तरफ से उसके मैनजर गोविंद अग्रवल ने मुकेश से संपर्क किया और पूरे वाकये की जानकारी ली।
सोनू के ट्वीट से प्रशासन में मची हलचल, तत्काल दी एक लाख की मदद:

अभिनेता सोनू सूद ने बुधवार दोपहर करीब 1 बजे ट्वीट करते हुए अंजलि की मदद की बात कही। उन्होंने सिसकती अंजलि का वीडियो भी डाला। मामले में सोनू सूद के आते ही बिजापुर जिला प्रशासन में हलचल मच गई और कलेक्टर ने एसडीएम को अंजलि के गांव भेजा। यहां प्रशासनिक टीम ने अंजलि को 1लख 1हजार 900 रुपए का चेक प्रदान किया!!!
To Top