|ब्यूरो•लखनपुर|सत्यम साहू|
लखनपुर क्षेत्रान्तर्गत विधानसभा लुंड्रा विधायक प्रीतम राम द्वारा छेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी को 108 संजीवनी एम्बुलेंस आपातकालीन सेवा की सौगात दी गयी है जिसके बाद अब स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में काफी सक्षम दिखाई देने लगा है!
स्वास्थ्य सेवाओं की अगर बात की जाए तो लगातार छेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर काफी बढ़ा है जहां लोगो को अब बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं इसी तारतम्य में अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी में 108 संजीवनी एक्सप्रेस के आ जाने से लोगो मे हर्ष व्याप्त है।ज्ञात हो कि कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कई छोटे उपस्वास्थ्य केंद्र आते हैं जहां के मरीजो को आपातकालीन स्थिती में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने ले जाने यह वाहन काफी मददगार साबित होगी।कुछ ही समय मे इस आपातकालीन सेवा से कई लोगो को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा चुका है जिन्हें सही समय पर सही उपचार मिल पाया है!!!