शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को ले कर सरकार के खिलाफ लखनपुर एबीवीपी इकाई द्वारा किया गया शंखनाद...

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को ले कर सरकार के खिलाफ लखनपुर एबीवीपी इकाई द्वारा किया गया शंखनाद...

Avinash


|ब्यूरो•सरगुजा|✍️पीयूष साहू|
आज पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा  14580 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग को लेकर ABVP सरकार के खिलाफ लखनपुर इकाई द्वारा घंटनाद/शंखनाद प्रदर्शन किया गया! सुस्त और सोती हुई प्रदेश सरकार को जगाने के लिए शंख और घँटि बजा कर विरोध प्रदर्शन किया गया!


जिसमे अर्श तिवारी के द्वारा बताया गया कि 14580 शिक्षाकर्मीयो पदों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की का चुकी है किन्तु राज्य सरकार द्वारा इनकी नियुक्ति नहीं की जा रही है, जिससे हम सोती हुई सरकार को संख़ और घंटी के माध्यम से जगाने का प्रयास कर रहे है प्रदर्शन समय विशेष रूप से उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पंकज गुप्ता, सौरभ गुप्ता, हिमांशु मानिकपुरी , देवराज गुप्ता , जुगेश साहू , भानु गुप्ता, वेद पैंकरा, कौशल पैंकरा, बृजेश गुप्ता , उपेन्द्र रजवाड़े  और सितेश विश्वकर्मा उपस्तिथि रहे!!!
To Top