|ब्यूरो•सूरजपुर|से✍️शशी रंजन सिंह|
सूरजपुर:समग्र ब्राम्हण युवा परिषद सूरजपुर ने स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के दूसरे पुण्यतिथि के अवसर पर जगह जगह कार्यालय, स्कूलl,हॉस्पिटल, पर पौधा रोपण किया गया । कोरोना वाइरस को ध्यान में रखते हुए सोसल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग किया गया ।इस अवसर पर समग्र ब्राम्हण युवा परिषद के जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने अटल जी के जीवन के बारे में समाज के लोगो को बताया कि गांधी जी के साथ भारत छोड़ो आंदोलन में अटल जी भी साथ रहे और उन्होंने कई बार जेल यातनायें सही ,अटल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे!
भारत सरकार द्वारा अटल जी को भारत रत्न से नवाजा गया ,अटल जी बहुत अच्छे कवि थे ,उनकी अनेक रचनायें भी हैं , श्री मिश्रा ने बताया कि वे एक सच्चे राष्ट्र सेवक थे ,समाज मे जन प्रिय राजनीति में भी एक सच्चे देश भक्त थे,
अटल एक व्यक्ति नही, विचार हैं!
अटल एक जीवन नही, संस्कार हैं!!
मूल्यों एंव आदर्श आधारित अपनी राजनीतिक से भारत मे विकाश और सुशाशन के युग की सुरुवात करने वाले जन-जन के प्रिय भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर समग्र ब्राम्हण युवा परिषद सूरजपुर के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई!
इस अवसर पर उपस्थित ,जिला अध्यक्ष गौरव मिश्र ,नगर अध्यक्ष अमन तिवारी ,उपाध्यक्ष ,पंकज तिवारी ,विरोचन तिवारी ,रमेश तिवारी, मुकेश तिवारी, विक्की तिवारी, प्रवीण तिवारी ,ओमप्रकाश दुबे, रोहित मिश्र ,अरुण मिश्रा ,जयदीप मिश्रा ,अभिषेक तिवारी, मदन मोहन, संतोष, विनेश्वर, धरम, गीता प्रसाद ,आदि उपस्थित हुए!!!