सरगुजा में चोरी के आरोपी गिरफ्तार... भेजा गया जेल...

सरगुजा में चोरी के आरोपी गिरफ्तार... भेजा गया जेल...

Avinash


|ब्यूरो•लखनपुर|से सत्यम साहू|
लखनपुर: लखनपुर थाना छेत्रन्तर्गत छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड आवासीय निर्माण के अंतर्गत पोताई एवम फर्श निर्माण कार्य मे लगने वाले सामानो के चोरी के आरोप में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जहां दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश अग्रवाल पिता राजेन्द्र अग्रवाल निवासी केतका रोड सूरजपुर के द्वारा लखनपुर केवरा तहसील कार्यालय के पास छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के तहत आवास निर्माण का कार्य लिया गया है जहां पोताई एवम टाइल्स लगाने का कार्य किया जा रहा था जिसके लिए 50 बोरा पुट्टी सहित 30 पेटी टाइल्स हैमर,कटर एक कमरे में रखा गया था जिसके चोरी की सूचना लखनपुर थाने में दर्ज कराई गई थी जहां लखनपुर पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए संदेह के आधार पर अजय पैकरा एवम शिवकुमार यादव से पूछताछ की गई जहां दोनों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे समान आधा आधा बांटे जाने की बात स्वीकार की जिसके बाद स्थानीय चन्दनई नदी के किनारे छुपा कर रखे गए सामानो को पुलिस ने जप्त किया!

चोरी के दोनों हीआरोपी शिवकुमार यादव पिता बहादुर राम यादव उम्र 20 वर्ष,अजय पैकरा पिता शिवलाल पैकरा उम्र 20 वर्ष निवासी  सुदामानगर विश्रामपुर को गिरफ्तार कर धारा 457,380 भादस के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!



उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना लखनपुर के निरीक्षक मनोज प्रजापति, उपनिरीक्षक बृजनाथ पैकरा,राकेश मिश्रा,अरुण दुबे,चित्रसेन प्रधान,रविन्द्र साहू,अतुल शर्मा,विजय सिंह, शेषनाथ शामिल रहे!!!

To Top