|ब्यूरो•लखनपुर|सत्यम साहू|
अंबिकापुर: लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीडीएस भवन को लेकर मामला सामने आया है जहां लोगो को निजी आवास में पीडीएस राशन दिया जा रहा है, निजी आवास में राशन बांटे जाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि पीडीएस भवन काफी पुराना होने के कारण अब काफी जर्जर हालत में है तथा यहाँ राशन रखे जाने से बारिश के मौसम में राशन के खराब होने की संभावना बनी रहती है!
जिसके बाद अब निजी आवास में पीडीएस भवन का संचालन किया जा रहा है, पीडीएस भवन काफी जर्जर होने के बाद अब ग्रामवासी लगातार नवीन भवन की मांग प्रशासन से कर रहे हैं!!!