|ब्यूरो•बालोद|
प्रतिदिन की भांति आज भी श्री राम बालक दास जी महात्यागी पाटेश्वर धाम के द्वारा सीता रसोई संचालन व्हाट्सएप ग्रुप में सुबह 10 बजे से 11 बजे ओर दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक ऑनलाइन सत्संग का आयोजन किया गया!
सैकड़ो की संख्या में भक्त जन एवम माताएं बहनें जुड़ी सभी ने श्री राम बालक दास जी के जन्मदिन 8 अगस्त के अवसर पर श्री हनुमान नंदीशाला गो अभ्यारण्य पाटेश्वर में आयोजित गौमाता के छप्पन भोग कार्यक्रम और उसको यटयूब में लाइव करने की भूरी भूरी प्रशंसा की,पाठक परदेशी जी बैजलपुर, श्री केशव साहू जी गुंडरदेही, श्री मति तन्नू साहू पुणे एवम अनेको भक्तो ओर माताओ ने इस कार्यक्रम के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की श्री मति डुबोवती जी कुनकुरी, श्री मति कौशल्या देवी रिसदा ओर ज्योति आडिल रायपुर समेत बहुत से माताओ ने बाबजी से आज हलषष्ठी व्रत की कथा सुनाने का अनुरोध किया इस पर बाबा राम बालक दास जी बताया कि बहुत सी माताएं उनके लिए आज के दिन व्रत रखती है!
इसलिए बाबाजी भी माताओ के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए स्वयम भी हलषष्ठी में निर्जला व्रत करते है और शाम को एक बार पसहर चावल का फलाहार करते है ये जानकारी पाकर सब माताएं प्रसन्न हुई और बाबाजी को सुभाशीष प्रदान कियापाटेश्वर धाम के संत राम बालक दास जी के... अब तक 110 दिन हो चुके है ऑनलइन सत्संग के...https://t.co/tlZZgY7sIj— Chhattisgarh News Bureau - CNB Live (@LiveCnb) August 7, 2020
हलषष्ठी व्रत की कथा बताते हुए बाबा रामबालक दास जी ने राजा हस्ती एवं रानी सुवर्णा की कथा बताई साथ ही तृषा रानी और भगवान कृष्ण युधिष्ठिर का संवाद महाभारत से उल्लेख करते हुए उन्होंने सुभद्रा के गर्भ पर जब अश्वत्थामा ने प्रहार किया तो उनके बालक की रक्षा किस प्रकार हलषष्ठी व्रत से हुई यह भी बताया साथ ही साथ भगवान शिव गणेश कार्तिक और माता पार्वती की पूजा विधान भी बाबा जी ने बहुत सरल ढंग से आज बताई हलषष्ठी व्रत की कथा को सुनकर सभी भक्त और माताएं बड़े प्रसन्न हुए अंत में श्री राम बालक दास जी ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और सुमधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ माताओं बहनों एवं बंधुओं को हर्षित किया इस तरह आज की परिचर्चा सत्संग बहुत ही ज्ञानवर्धक और आनंद प्रद रही!!!