|ब्यूरो•कोरिया|से✍️विनोद कुमार|
युवा कांग्रेस के ब्लॉक उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अभिमन्यु ओझा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर हनुमान मंदिर मनेन्द्रगढ़ के सामने निर्माणाधीन नए पुल के पास लगातार तेज बारिश के कारण हो रहे कटाव पर ध्यानाकृष्ट कराया है।
ब्लॉक उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अभिमन्यु ओझा ने बताया कि पुल का कार्य बेहद ही गति से होने के कारण वहां आस पास की सड़कें भी क्षतिग्रस्त होती जा रही हैं, एवं लगातार बारिश के कारण दिन-प्रतिदिन रोड कटकर छोटी होती जा रही है, इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण बीती रात्रि वार्ड क्रमांक 21 का एक व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार हो गया, अगर जल्द ही प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो किसी भी दिन और भी बड़ा हादसा हो सकता है!!!