ऑनलाइन सत्संग भी बन सकता है परिवर्तन का साधन...

ऑनलाइन सत्संग भी बन सकता है परिवर्तन का साधन...




|ब्यूरो•बालोद|
प्रतिदिन की भांति आज भी श्री राम बालक दास जी महात्यागी पाटेश्वर धाम के द्वारा सीता रसोई संचालन व्हाट्सएप ग्रुप में सुबह 10 बजे से 11 बजे ओर दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक ऑनलाइन सत्संग  का आयोजन किया गया!
सैकड़ो की संख्या में भक्त जन एवम माताएं बहनें जुड़ी सभी ने श्री राम बालक दास जी के जन्मदिन 8 अगस्त के अवसर पर श्री हनुमान नंदीशाला गो अभ्यारण्य पाटेश्वर में आयोजित गौमाता के छप्पन भोग कार्यक्रम और उसको यटयूब में लाइव करने की भूरी भूरी प्रशंसा की,पाठक परदेशी जी बैजलपुर, श्री केशव साहू जी गुंडरदेही, श्री मति तन्नू साहू पुणे एवम अनेको भक्तो ओर माताओ ने इस कार्यक्रम के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की श्री मति डुबोवती जी कुनकुरी, श्री मति कौशल्या देवी रिसदा ओर ज्योति आडिल रायपुर समेत बहुत से माताओ ने बाबजी से आज हलषष्ठी व्रत की कथा सुनाने का अनुरोध किया इस पर बाबा राम बालक दास जी बताया कि बहुत सी माताएं उनके लिए आज के दिन व्रत रखती है!
इसलिए बाबाजी भी माताओ के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए स्वयम भी हलषष्ठी में निर्जला व्रत करते है और शाम को एक बार पसहर चावल का फलाहार करते है ये जानकारी पाकर सब माताएं प्रसन्न हुई और बाबाजी को सुभाशीष प्रदान किया
हलषष्ठी व्रत की कथा बताते हुए बाबा रामबालक दास जी ने राजा हस्ती एवं रानी सुवर्णा की कथा बताई साथ ही तृषा रानी और भगवान कृष्ण युधिष्ठिर का संवाद महाभारत से उल्लेख करते हुए उन्होंने सुभद्रा के गर्भ पर जब अश्वत्थामा ने प्रहार किया तो उनके बालक की रक्षा किस प्रकार हलषष्ठी व्रत से हुई यह भी बताया साथ ही साथ भगवान शिव गणेश कार्तिक और माता पार्वती की पूजा विधान भी बाबा जी ने बहुत सरल ढंग से आज बताई हलषष्ठी व्रत की कथा को सुनकर सभी भक्त और माताएं बड़े प्रसन्न हुए अंत में श्री राम बालक दास जी ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और सुमधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ माताओं बहनों एवं बंधुओं को हर्षित किया इस तरह आज की परिचर्चा सत्संग बहुत ही ज्ञानवर्धक और आनंद प्रद रही!!!


To Top