|ब्यूरो•|
नई शिक्षा नीति के कई दिलचस्प पहलुओं में से एक छात्रों को पढ़ाने के साथ-साथ घुमाने का भी है। यह स्कूलों के लिए अनिवार्य होगा। इनमें से पर्यटन स्थलों पर घुमाने का प्रस्ताव है, जिनमें भारत की समृद्ध विविधता के दर्शन होते हों। इसके लिए देश के सौ पर्यटन स्थलों की पहचान की जाएगी, जहां छात्रों को प्रत्यक्ष ज्ञान और अध्ययन के लिए भेजा जाएगा।